रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र ) स्थानीय बाजार के सब्जी मंडी , दुधईया माँ के दरबार मे सजे पंडाल , एनटीपीसी शिव मंदिर के पूजा पंडाल सहित नेमना , शांतिनगर, सेवकामोड , बखरीहवा , डूमर चुआ सहित इलाके के दर्जनों स्थानों पर सजे मातारानी के पण्डालों में रामनवमी के अवसर पर सोमवार की सुबह बिधिबिधान से कन्या पूजन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। दोपहर से शुरू भण्डारे में जगह जगह हजारों श्रद्धालु भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बने। जगह जगह भंडारे के साथ साथ भजनो का कार्यक्रम भी चला भक्त महा प्रसाद के साथ भक्ति के रस भी गोते लगाते रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन धनन्जय शर्मा ने किया।इसवसर पर शिवकुमार गुप्ता, श्रवण कुमार, सुभाष चंद, कमलेश गुप्ता,
यशवंत सिंह, जशवंत सिंह, राजेश सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, रामबाबू वर्मा, लल्लन सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह, रामकुमार मिश्रा,बी एस उपाध्याय,अरविंद सिंह,अजय सिंह,शिवधारी गुप्ता, कल्याण दास, कमलेश, अनिल मेहता,सुरेंद्र अग्रहरी, केदार यादव,ईश्वरी प्रसाद,ओमप्रकाश, विकास मंगला,अनिल त्रिपाठी, कमलेश गुप्ता, सोहन लाल,विश्राम सागर, जितेंद्र पाल,बग्गा सिंह, कृष्णकांत,श्याम लाल विश्वकर्मा, सुभाष , सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।