
छत्तीसगढ़।श्री श्री अंधेरी माता मंदिर में मंदिर में हवन व कन्या पूजन विधि विधान से किया गया । इसमें दुर्गा वाहिनी के कर्मठ सदस्यों ने सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लिया । नवरात्र में दिन और रात एक कर के मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में 5 सदस्य टीम विशेष रुप से बिना थके अनवरत काम करती रही मुख्य पुरोहित डॉ निर्मला शर्मा, महासचिव श्रद्धा सुमन उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू, प्रबंधन समिति प्रमुख परमानंद पटेल और 12 वर्षीय नन्हें- सदस्य मास्टर दिव्य सृजन शर्मा का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है। मास्टर दिव्य सृजन शर्मा रात रात भर जाग कर अखंड ज्योत की देखभाल करते रहे ,इस काम में उन्होंने बड़ों को भी पीछे कर दिया। लाख मना करने पर भी वे मन्दिर छोड़ कर घर जाने को न तो तैयार होते थे ना सोना चाहते थे।सभी सदस्यों ने उसे भरपूर आशीर्वाद दिया कि तुम पर माता रानी की कृपा सदा इसी प्रकार बनी रहे ।मां तेरा वैभव अमर रहे रहे ना रहे हम दिन चार।
डॉ निर्मला शर्मा मुख्य पुरोहित अंधेरी माता मंदिर दुर्गा वाहिनी कोरबा बाल्को मार्ग कोरबा छत्तीसगढ़ 999 389 1759
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal