।
 प्रयागराज- लवकुश शर्मा
प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया- इन दिनों नवरात्रि और दुर्गापूजा का पर्व हर ओर मनाया जा रहा है।
हंडिया क्षेत्र के बेलहा सिंघामऊ गांव में आज नवरात्रि के आठवे दिन जनमत दुर्गा पुजा समिति की ओर से महाआरती का आयोजन किया गया था।महाआरति में मुख्य अतिथि के रूप में आये समाजसेवी धवल त्रिपाठी के द्वारा आरती कराई गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही और दुर्गापूजा पंडाल जय माता दी, जय माता दी के नारों से गुंजायमान रहा।पंडाल में आई सभी महिलाओं एवं लड़कियों के हाथ मे विशेष रूप से आरती की थाली थी जिसमे सभी महिलाओं की आरती की थाली में सात-सात घी के दीपक जल रहे थे।सभी लोग भक्ति भाव में विभोर होकर मातारानी का भजन गाते रहे।सभी महिलाओं, पुरुषों और बच्चों में दुर्गापूजा को लेकर गजब का उत्साह बना हुआ था।

पंडाल में मुख्य अतिथि समाजसेवी धवल त्रिपाठी,अध्यक्ष लोकनाथ चौरसिया, उपाध्यक्ष राजकुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष शिवशंकर चौरसिया, सूरज सचिव डॉ श्याम चौरसिया,प्रबंधक श्यामकृष्ण चौरसिया,संजय चौरसिया संरक्षकगण किशोरी लाल,नन्हेलाल,कृष्णनंद, मोहनलाल, गौरीशंकर समस्त कार्यकर्ता एवं हजारो की संख्या में समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					