
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
बभनी। क्षेत्रके पोखरा ग्राम के पिपराधाम मे नवनिर्मित पिपराधाम मंदिर में मूर्ति स्थापना प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन रविवार 06.10.2019 को सम्पन हुआ। इस कार्यक्रम मे यज्ञाचार्य अन्नताचार्य स्वामी अशोक जी महराज के द्वारा आज श्री श्री एस माधवन नायर स्वामी जी के कर कमलों के द्वारा मूर्ति का स्थापना प्रांण प्रतिष्ठा कराया गया।
मंदिर समिति पिपरा धाम के मुख्य यजमान विनोद गुप्ता, सुरेश गुप्ता व मन्दिर के पुजारी राम विलास दुबे
द्वारा विधि विधान से पुजन अर्चन किया गया। मंदिर स्थान पर हवन कुण्ड में काफी भक्तो के लोगों द्वारा आहुतियां दी गई।
इस मौके स्थानीय समाज के लोगों का,व मन्दिर समिति का विशेष योगदान रहा है। शांम को श्री मदभागवत कथा का कार्यक्रम अन्नताचार्य स्वामी अशोक जी महाराज के द्वारा भगवान की संगीतमय कथा सुनाया । कथा मे काफी संख्या मे भागवत भक्तो की भीड रही। शाम को प्रसादी वितरण की गई। प्रसादी वितरण में आसपास के गांवों से ग्रामीणों ने भाग लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal