
समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी । अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष कुलभूषण पांडे एडवोकेट, दुद्धी नगर चेयरमैन राज कुमार अग्रहरी एडवोकेट, प्रभु सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाअधिकारी, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र से मिलकर दुद्धी उप कोषागार को यहां से नही हटाए जाने एवं दुद्धी कचहरी में कैदियों के लिए एक लॉक अप की व्यवस्था कराए जाने के संदर्भ में ,मिलकर ज्ञापन सौंपा! जिसके परिपेक्ष में तत्काल जिलाधिकारी ने विशिष्ट कोषाधिकारी सोनभद्र को दुद्धी उप कोषागार को न हटाए जाने के संदर्भ में एक पत्रक प्रेषित किया है, जिसके लिए दुद्धी अधिवक्ता समाज एवं तहसील दुद्धी की समस्त जनता वादकारी की ओर से जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal