अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 05 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज इलाहाबाद डीजे, डीजे बैंड ऐण्ड आनर्स आरकेस्ट्र वेलफयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव एवं अभिषेक कुमार के नेतृत्व में मिला और उनसे डीजे तथा साउण्ड सिस्टम पर हाईकोर्ट द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों की परेशानियों पर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि डीजे, साउण्ड सिस्टम पर प्रतिबंध से एक करोड़ 20 लाख व्यक्तियों के बेरोजगार होने का जिक्र करते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि व्यवसाय बंदी से साउण्ड व्यापारी डिप्रेशन में है और प्रयागराज में दो व्यापारियों की मौत हो चुकी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal