मंडलायुक्त ने कई लापरवाह अधिकारियों के वेतन रोकने समेत अनेक आदेश दिए

सोनभद्र। सरकार की मंशा के अनुरूप केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पात्रों को मुहैया कराया जाय। अधिकारीगण कार्यालय में बैठने के बजाय क्षेत्र का भी भ्रमण नियमित रूप से करें। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वालों की खैर नहीं होगी, लिहाजा अपने कार्यों में गुणात्मक सुधार लाते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से जनता तक पहुंचायें।

अन्यथा लापरवाही की स्थिति में गंभीर कार्यवाहियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर के0 राम मोहन राव ने राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के ग्राम-सेमर में जन चौपाल के दौरान नागरिकों की समस्याओं को सुनते हुए दियें।

मण्डलायुक्त ने शौचालय उपलब्ध कराने के लिए डीपीआरओ को सहेजा। आवास की स्थिति जानी, कैथी स्कूल की स्थिति ठीक नहीं होने पर प्राथमिक विद्यालय कैथी के प्राधानाध्यापक का वेतन रोकते हुए स्कूल का सड़क मार्ग ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बीएसए को दायित्वबोध कराते हुए एक महीने में कम से कम सौ स्कूलों के जॉच कराने के निर्देश दियें। बाल विकास एवं पोषाहार की जानकारी लेने के साथ ही परिवार नियोजन पर जोर दिया। क्षेत्रीय एएनएम,आशा के विरूद्ध जॉच कर कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी को दियें। सामाजिक पेंशन न दिलाने की स्थिति पाने पर सिक्रेटरी व जिला प्रोबेशन अधिकारी का वेतन रोकने के आदेश दियें। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की लचर व्यवस्था पाये जाने पर जिलापूर्ति अधिकारी को चेताया। जन स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर बनाये रखने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नई बाजार के अधीक्षक डॉ0 अनिल चौहान को दायित्वबोध कराया। गांव के लोगों ने लेखपाल को गांव में न आने की शिकायत पर लेखपाल का 15 दिन का वेतन रोकते हुए कार्य सुधार होने तक वेतन रोकने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। इस मौके पर उन्होंने सामाजिक पेंशन, आयुष्मान भारत, जन स्वास्थ्य, 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा,पारदर्शी किसान सेवा योजना योजना, प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना, सुपोषण योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, मुख्य मंत्री आवास योजना, सरकारी भवन, पुल/रपटा, सड़क, आर0सी0सी0 निर्माण कार्य, स्कूल निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण आदि की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। आयोजित जन चौपाल में आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मीरजापुर के0राम मोहन राव, संयुक्त विकास आयुक्त ओम प्रकाश पाण्डेय, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी, मण्डलीय टीएसी नवनीत कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, डीपीआरओ आर0के0 भारती, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »