
प्रयागराज-लवकुश शर्मा।प्रयागराज: कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली के टेनशाह आलमाबाद गांव के गोपालपुर मजरे में शनिवार की सुबह पति-पत्नी और उनकी मासूम बेटी का शव मिला। पति और बेटी का शव फांसी के फंसे से लटक रहा था तो पत्नी का शव चारपाई पर पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। फिलहाल अभी तक की जांच में पुलिस अधिकारी यही कह रहे हैं कि युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद बेटी संग खुद फांसी के फंसे पर झूल गया है।
टेनशाह आलमाबाद गांव के गोपालपुर मजरा निवासी वंशीलाल 23 अपनी पत्नी आशा देवी 21 और एक वर्षीय बेटी लक्ष्मी के साथ रहता था। शनिवार की सुबह तीनों की लाश घर में मिली। वंशीलाल और बेटी लक्ष्मी की लाश फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली, जबकि उसी कमरे में वंशीलाल की पत्नी आशा देवी की लाश चारपाई पर पड़ी थी। घटना की जानकारी सुबह घर के बाहर सो रहे वंशीलाल के तीन भाइयों को तब हुई, जब उन्होंने दरवाजा खोला। पत्नी के साथ ससुराल गया वंशीलाल के पिता बाबूलाल को जानकारी हुई तो वह भी गांव लौटा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal