समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – ब्लॉक क्षेत्र के खजूरी गांव में डिलेवरी केस में पूनम देवी पत्नी सूर्यमणि निवासी खजूरी को ए बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता थी। जानकारी मिलने पर युवा नेता दीपक गुप्ता ने समाज सेवा का परिचय देते हुए खजुरी के निवासी सुर्यमनी गुप्ता के धर्मपत्नी पुनम देवी को डिलेवरी केस में ब्लड की आवश्यकता को लेकर सोनभद्र ब्लड डोनर के सदस्य संदीप कुमार साह को फोन कर जानकारी दी जिससे सोनभद्र ब्लड डोनर के वरिष्ट सदस्य अरुण सिंह ने ब्लड डोनेट कर मरीज की जान बचाई सोनभद्र ब्लड डोनर के सस्थापक राज वर्मा और अरूण मिश्रा ने सभी सदस्यो को धन्यवाद देकर खुशी जताई
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal