
खरियार रोड।नवरात्रि पर्व पर गरबा की धूम मची है शाम होते ही खरियार रोड नगर में आसपास के और दूरदराज से लोगों ने डांडिया देखने के लिए भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं खरियार रोड नगर में चारों ओर लोगों मै उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है वहीं खरियार रोड की स्ट्रीट लाइट और दुर्गा पंडाल में लाइटिंग की रौनक दिखाई पड़ रही है ऐसा लग रहा है मानो की दशहरे के दिन में दिवाली आ गई है खरियार रोड में अलग अलग जगह पर गरबा डांस में लोग झूम रहे हैं लोगों का भीड़ काफी मात्रा में बढ़ रही है गरबा डांस में महिलाएं पुरुष बच्चे सभी ने अपना अपना नृत्य प्रस्तुति दे रही है अलग अलग वेशभूषा और सभी संप्रदाय के लोग वहां पहुंचकर गरबा नृत्य का आनंद उठा रहे हैं l
9 दिन तक चलने वाली गरबा डांस में बच्चे बूढ़े सभी ने नितिका आनंद ले रहे हैं l
जय भवानी डांडिया ग्रुप मे पहुंचे हुए अतिथि रमेश अग्रवाल समाजसेवी, पुष्पांजलि देवांगन रिपोर्टर और बहुत सारे अतिथि
गण सभी गरबा प्रेमियों को प्रोत्साहन दे रहे हैं वहीं रात 12:00 बजे स्वल्पाहार का भी आयोजन किया जा रहा है l इसके बाद माता की महा आरती किया जाता है महा आरती के बाद गरबा की समाप्ति होती है l
पुष्पांजलि देवांगन की रिपोर्ट खरियार रोड से
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal