पोस्टर, निबंध व भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
लखनऊ: दिनांक: 03 अक्टूबर, 2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के मद्यनिषेध विभाग द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की नेशनल एक्शन प्लान फार ड्रग डिमांड रिडक्शन छ।च्क्क्त् योजना के तहत टी0डी0 गल्र्स इंटर कालेज, गोमती नगर, लखनऊ एवं राजकीय महामाया डिग्री कालेज, महोना, लखनऊ में मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता हेतु पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसके साथ ही एमिटी विश्वविद्यालय, गोमती नगर, लखनऊ एवं रामस्वरूप ग्रुप आफ कालेज लखनऊ में भी पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। दिग्विजयनाथ एल0टी0 शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय गोरखपुर में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को सांसद श्री रविकिशन जी द्वारा पुरस्कार वितरण कराया गया।
इस अवसर पर विभाग द्वारा इसी प्रकार प्रदेश में समस्त 75 जनपदों के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जनजागरूकता हेतु पोस्टर, निबंध, भाषण आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal