प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया क्षेत्र के ग्राम सभा ऊपरदहा के मजरा रिगदापुर में सीमा देवी पत्नी सुखराम बिंद का कच्चा मकान झमाझम तेज बारिश के कहर से भरभरा करके गिर गया।जिसके चलते परिवार के सदस्य किसी तरह घर से निकल भागे लेकिन दुर्भाग्य रहा कि गृहस्थी का सारा सामान जमीन के अंदर ही दब गया ।
परिवार बगल में पन्नी लगा करके रह रहे हैं ।वहीं पीड़िता सीमा देवी ने बताया कि उनको प्रधानमंत्री आवास व शौचालय नहीं मिला है परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। अभी तक लेखपाल को जानकारी दी गई है लेकिन जांच के लिए ग्राम प्रधान लेखपाल व सेक्रेटरी मौके पर नहीं पहुंचे। पीड़िता ने शासन से सहायता की गुहार लगाई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal