समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी। ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों के चयनित विकलांगो में से कुछ लोंगो को आज ट्राई साईकल वितरित की गई साथ ही अन्य उपकरण भी दिए गए।आज ब्लॉक मुख्यालय पर 10 व्हीलचेयर , 38 ट्राई साइकिल , 10 दाँत ,4चश्मा , 3 गनिबैग, 5 स्मार्ट केन , 36 कान की मशीन व 216 बैट्री , 14 पैर व हाथ , 6 एमआर किट , 32 बैशाखी बाटने के लिए आये उपकरणों मे कुछ लाभार्थियों को ट्राई साईकल सहित अन्य उपकरण बांटकर बीडीओ रमाकांत सिंह ने औपचारिक शुरुवात कर दी।उन्होंने कहा कि शेष चयनित लाभार्थियों को सूचना देकर उपकरणों को वितरण किया जाएगा ।इस दौरान एलिमको कानपुर से डॉ जयदीप , मुकेश प्रसाद , राजा , रविन्द्र , रोहित , रामसुरेश कुशवाहा , सैय्यद फैजुल्लाह सहित अन्य ब्लॉक कर्मी मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal