
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
2अक्टूबर के शुभ अवसर पर म्योरपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. फिरोज आबेदीन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता_महात्मा_गांधी जी एवं श्री लाल_बहादुर_शास्त्री जी (भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री)के फोटो पर माल्यार्पण कर और पुष्प चढ़ाकर मनाई जयंती साथ में डॉ.आत्मा प्रकाश शील. डॉ लालजी अजय चौहान. वीरेंद्र कुमार. अंजनी. अमित कुमार. संतु राम. हरि गेंद. सूर्यकांत. राजू. सरोज सिस्टर. नीलम देवी.सुमन. सहित सभी क्रमचारी व स्टाफ मौजूद रहे।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal