डाला |स्थानीय खनन क्षेत्र के लगड़ामोड पर धारा 20 में प्रकाशन को लेकर अड़चनो को देखने जिलाधिकारी खनन क्षेत्र मे पहुचे,मौके पर बन विभाग को बुलाकर वास्तु स्थिति का जायजा लिया|

जानकारी के अनुसार धारा बीस की प्रकाशन न हो पाने की वजह से स्थानीय लाईफ लाइन ठप हो गई है जिसकी समस्या पूर्व में देखने उत्तर प्रदेश शासन से एक अधिकारी आई थी जिसे जल्द ही सुलझा लेने का आश्वासन दिया परन्तु धारा बीस का प्रकाशन नही हो पाया,जिसके चलते कई खदाने बन्द पडी है, खनन चालु हो और धारा बीस का प्रकाशन हो जिसकी स्थिति का जायजा जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने मौके पर जाकर लिया और ओबरा डीएफओ से वार्ता की|जिलाधिकारी के निरिक्षण से स्थानीय खनन व्यवसाईयों मे एक उम्मीद जग गई की जल्द ही धारा बीस का प्रकाशन हो जाएगा खनन पूर्व की तरह पूर्णतया चालु हो जाएगा|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal