लखनऊ।जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ ने 02 अक्टूबर 2019 को गांधी जयन्ती के अवसर पर सभी आबकारी लाइसेन्सी, देशी शराब, विदेशी मदिरा, वियर, माडलशाप, भाँग, ताड़ी, बार अनुज्ञापन, बी0 डब्लू एफ एल-02 02 बी0, एफ0 एल0-02, सी0 एल0-01 सी0 एफ एल-07 सी, सेना की कैन्टीन एवं एफ एल-16/17 आदि के अन्तर्गत मादक पदार्थो की बिक्री पूरी तरह से बन्द रहेगी।
इस बन्दी के लिए लाइसेन्स धारकों को कोई प्रतिफल नहीं मिलेगा।
सम्पर्क सूत्रः सूचना अधिकारी-संजय कुमार
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal