लखनऊ दिनांकः 30सितम्बर, 2019
उत्तर प्रदेश के खाद्य रसद राज्यमंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फधुन्नी सिंह ने कहा है कि धान की खरीद का कार्य कल दिनांक एक अक्टूबर, 2019 से शुरू हो रहा है। इस बार राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य धान काॅमन का 1815 रूपये प्रति कुंतल तथा ए ग्रेड के धान का मूल्य 1835 रूपये प्रति कुुतंल तय किया है।
श्री धुन्नी सिंह ने यह जानकारी आज यहां देते बताया कि इस वर्ष कुल 50 हजार कुतंल धान क्रय का लक्ष्य रखा गया है। किसानों से धान के मूल्य का , भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में 72 घन्टे में किया जायेगा। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि किसान अपना बैंक खाता राष्ट्रीयकृत अनूसूचित बैंक में खुलवाये ताकि कि बटाईदार एवं अनुबंध पर खेती करने वाले किसानों से भी धान की खरीद की जायेगी, जिसके के लिए उन्हें सहमति पत्र/अनुबंध पत्र प्रस्तुत करना होगा। सहकारी संस्थाओं द्वारा क्रयों केंद्रो पर लगाये गए प्रत्येक किसान का धान क्रय किया जायेगा, चाहे वह सहकारी संस्था का सदस्स्य हो अथवा न हो।
खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने बताया कि क्रय केंद्रों पर धान की उतराई, छनाई एवं सफाई में आने वाला व्यय किसान द्वारा वहन किया जायेगा, जिसका भुगतान 20 रूपये प्रति कुतंल की दर से सीधे उनके बैंक खाते में खरीद मूल्य के साथ क्रय एजेंसी द्वारा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि महिला कृषक जिसके नाम..क्रय केंद्र पर धान ब्रिकी के लिये स्वयं आती है तो उसका धान वरीयता के आधार पर बगैर नम्बर के क्रय किया जायेगा।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि किसान अपना धान अच्छी तरह सुखाकर, साफ करके निर्धारित मानक के अनुरूप बनाकर खरीद केन्द्र पर लायें और साथ में जोत बही/खाता नम्बर अंकित कम्प्यूटराइज्ड सत्यापित खतौनी, आधार कार्ड (यथासम्भव) अथवा फोटो युक्त पहचान पत्र एवं बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति अवश्य लायें।