
नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर, 2019 । मालवीय स्मृति भवन नई दिल्ली में ”गीता एवं समग्र विकास” विषयपर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेने हेतु आमंत्रण पर उच्च तकनीकी शिक्षा एवं विकास समिति अध्यक्ष एवं सदस्य क्षे़त्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति के एस.के.गौतम भाग लेने जा रहे हैं। गौतम महामना मालवीय मिशन के आजीवन सदस्य तथा महामना के सम्पूर्ण जीवन पर प्रकाशित होने वाले वांग्मय में मुख्य जन सपर्क का दायित्व भी संभाले रहे हैं। तथा ऊर्जांचल क्षेत्र सिंगरौली एवं सोनभद्र में सामाजिक क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। इस संगोष्ठी में मुंख्य वक्ता श्री प्रभु नारायण राष्ट्रीय अध्यक्ष महामना मालवीय मिशन एवं संघचालक अवध प्रांत, मुख्य अतिथि श्रीमती मीनाक्षी लेखी सांसद नई दिल्ली तथा अध्यक्षता डां. परेश सक्सेना पुलिस महानिरीक्षक (सीमा सुरक्षा बल) होंगे। आयोजक डॉं. ओंकार रॉय अध्यक्ष इन्द्रप्रस्थ इकाई तथा प्रो. बी.बी. धर दिल्ली-एन.सी.आर. इकाई तथा अन्य पदाधिकारी होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal