
अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 सितम्बर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारी योद्धा अमर शहीद सरदार भगत सिंह की जयन्ती आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनायी गयी। इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने अमर शहीद भगत सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा आयोजित के आन्दोलन में दिये गये योगदान को याद किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 जुबेर खान, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, अशोक सिंह, शिव पाण्डेय, पंकज तिवारी, डा0 उमाशंकर पाण्डेय, बृजेन्द्र कुमार सिंह, डा0 मंजू दीक्षित, मो0 शोएब, नीरज तिवारी, आलोक रैकवार, मनोज तिवारी, प्रनव त्रिपाठी आदि तमाम वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal