बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)आस-पास के घरवालों के चेहरे पर छाई चिंता की लकीरें।ग्रामीणों ने नाली बनवाने के लिए की मांग।बभनी। थाना क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय चक-चपकी के सामने भारी बारिश के कारण बभनी- बीजापुर मुख्य मार्ग पर भारी बारिश के कारण लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है सड़क पर इतना जल-जमाव हो गया है कि लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। विद्यालय के बगल में रहने वाले शंभूनाथ त्रिपुरारी विश्वकर्मा अजीजआलम नवी आलम सुरेंद्र विश्वकर्मा आदि लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि यदि इसी तरह बारिश होती रही तो हम सभी का रहना दुश्वार हो जाएगा घरों में पानी भर जाएगा इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नाली बनवाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal