हंडिया-लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया विकास खंड क्षेत्र में कल रात से हो रही लगातार बारिश से लोगो को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लगातार हो रही बारिश से जहा लोगो घरो में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है तो वही किसानों के चेहरे पर भी खरीब की फसल को लेकर कभी चिंता छाई हुई है,लगातार बारिस से खरीब की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है भारी बारिश के कारण सिजनी सब्जियां भी नही हो पा रही है जिससे सब्जियों के दाम भी लगातार बढ़ता जा रहा है।लगातार जोरदार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त। बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही अमित कुमार ने विद्यालयों को बंद रखने के दिए आदेश, काले बादलों के ब्लैक-ब्लू के खेल में सूर्य नेस्तनाबूद। चमक-गरज के साथ रात से ही हो रही हैं भीषण बारिश।जबरदस्त वर्षा से ग्रामीण अंचल की पगडंडियां बनीं झील। गंगा किनारे बसे लोगों के रास्ते पर भी पानी-पानी। पशु पक्षियों व वन्य जीवों के लिए भी आफत का साया बनी बरसात।
बारिश से जबर्दस्त सीलन का मंडराने लगा खतरा। गिर सकते हैं कई कच्चे घर, कई परिवार हो सकते हैं बेघर।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal