प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-हंडिया कोतवाली क्षेत्र के विरापुर कसौधन गांव में दीवार गिरने से एक महिला की दबकर मौत हो गयी है जिससे घर वालो का रो रो कर बुरा हॉल है।हंडिया कोतवाली क्षेत्र के बीरापुर कसौधन निवासी सुंदरा देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद वर्मा कि आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे मौत हो गई।क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की बजह से क्षेत्रवासियों में काफी डर का माहौल बना हुआ है।ग्राम वासियों की मदद से सबको घर से बाहर निकाल गया । यह सूचना कोतवाली हडिया को दी गई जिससे मौके पर एसआई प्रवीण यादव तथा उनके साथ चौकी इंचार्ज बरोत अतुल सिंह पहुंचे कुदरत का कहर देख ग्रामवासी चिंतित हैं। सुंदरा देवी की एक लड़की है जिसका नाम पूजा है माँ की मौत से बेटी पूजा और घर वालो का रो-रो कर बुरा हाल तथा घरवाले और ग्रामवासी प्रशासन से मदद की उम्मीद कर गुहार लगा रहे हैं।मौके पर जुटे क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन को इनकी मदद करनी चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal