
समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी/सोनभद्र/ टेम्पू व् पिकउप व् बसों से अवैध वसूली कर रहे कस्बा के दो व्यक्तियों को आज दुद्धी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया प्रभारी एस आई लालबहादुर ने बताया कि नसरुद्दीन पुत्र स्व सुलेमान,व् कृष्ण कुमार पुत्र अयोध्या दोनों व्यक्ति द्वारा वाहनों से अवैध वसूली की सूचना मिलने पर पुलिस ने धारा दोनों व्यक्तियों को धारा 384 व् 411 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।उनके पास के क्रमशः 150 व् 100 रूपये की बरामदगी की गयी है। प्रभारी निरीक्षक ने लोगो से अपील की है कि दुद्धी क्षेत्र में कहीं भी अवैध वसूली ,गांजा, व् हेरोइन या अन्य अवैध कार्य की जानकारी मिलने पर ऐसे लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।और आम जनता से सहयोग की अपील कि है। उन्होंने इसकी सूचना मोबाईल नंबर 9454404276 पर देने की भी बात कही है सुचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रक्खा जायेगा।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					