घर में शौचालय नही होने से दो मासुमों द्वारा बाहर शौच करने पर गांव के ही दबंग यादव लोगों ने ली इन दो मासुमों की जान

मध्यप्रदेश शिवपुरी 25 सितंबर

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441

मामला शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना अंतर्गत ग्राम भावखेड़ी का है। जहां आज अलसुबह 2 बच्चे शौच के लिए ग्राम पंचायत के पास गए हुए थे।

हम आपको बता दे कि रोशनी पुत्री कल्ला वाल्मीकि उम्र 12 साल व अभिनाश पुत्र मनोज बाल्मीकि उम्र 10 साल निवासी भावखेड़ी दोनो ही गांव में सुबह सुबह ग्राम पंचायत के पास शौच के लिए गए हुए थे। तभी आरोपी हाकिम सिंह यादव एवं उसके साथ रामेश्वर यादव निवासी भाव खेड़ी आ गए और दोनों बच्चों पर लट्ठ से प्राणघातक हमला कर दिया इसके बाद बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल होने की सूचना जब परिजनों को लगी तो परिजन बच्चों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जंहा डॉक्टरों ने बच्चों की हालत देखकर मृत घोषित कर दिया।

जब यह मामला म.प्र.महावाल्मीकि पंचायत इकाई शिवपुरी के पदाधिकारियों के संज्ञान में आया तो इसकी जानकारी म.प्र.महावाल्मीकि पंचायत के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष रोहित शतरे द्वारा शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को दी गई । इसके बाद आरोपी हाकिम सिंह यादव एवं उसके साथी रामेश्वर यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

हैरानी की बात तो यह है कि जब इन के घर शौचालय नही है तो फिर पंचायत कैसे हुई ओडीएफ।होसकता है यह कागजो में ही ओडीएफ होगई होगी कागजो की खाना पूर्ति के लिए। इनके घर भी शौचालय होता तो नही जाती इन मासूमो की जान आखिर कोन है इसका जिम्मेदार दोषियों को कड़ी से कड़ी कानूनी सजा मिलना चाहिए।

इस घटनाक्रम का पूरा क्रियान्वयन म.प्र.महावाल्मीकि पंचायत शिवपुरी जिलाध्यक्ष के भाई व पूर्व म.प्र.महावाल्मीकि पंचायत छात्र-विंग प्रदेशाध्यक्ष व अखिल भारतीय सफाई मजदूर कॉंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुधीर कोड़े द्वारा लिया गया ।
म.प्र.महावाल्मीकि पंचायत इस घटना की घोर निंदा कर कड़ा विरोध करती है। ओर इस दुःख के समय मे पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

Translate »