बरगवां।हिण्डालको महान सी.एस.आ. को शिक्षा के क्षेत्र में निगमित समाजिक दायित्व के तहत ‘‘सी.एस.आर.इम्पैक्ट‘‘ एवार्ड प्राप्त कर सिंगरौली जिले सहित आदित्य बिरला ग्रुप को गौरवान्वित किया। हिण्डालको महान द्वारा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने व ड्रॉप आउट को कम करने के प्रयासो को देखते हुये इस एवार्ड के लिये चुना गया। हिण्डालको महान द्वारा शिक्षा के प्रति लोगो में जागरुकता बढ़ाने व आधारभूत संरचनाओ के निर्माण के माध्यम से शिक्षा के विकास के लिये कार्य किये गये है, साथ हि बच्चों के लिये कोचिंग क्लासेस, मिनी साइन्स सेन्टर का निर्माण, छात्रवृत्ति का वितरण, लडकियों के लिये निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स, मॉर्डन आंगनवाडी व बच्चों को स्कूल में आने हेतु रुची पैदा करने के लिये उनके जन्मदिन मनाने की परम्परा के आयोजन से शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिये किये गये पहल को देखते हुये इस एवार्ड के लिये चयन किया गया।
‘‘सी .एस.आर. इम्पैक्ट‘‘ एवार्ड का आयोजन एन.जी.ओ. बॉक्स संस्थान द्वारा दिल्ली के होटल पूलमैन में आयोजित किया गया जिसमें दे की 102 से ज्यादा बडी कम्पनीयो ने इस एवार्ड के लिये सिरकत की जिसमें पहले राउण्ड में हिण्डालको महान सी.एस.आर. विभाग द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्यो की समीक्षा की गयी फिर उसके पश्चात गुड़गांव में ग्रैण्ड ज्यूरी राउण्ड रखा गया जिसमें हिण्डालको महान ने अन्य सभी आवेदित प्रतिभागी कम्पनीयो को पछाड़ते हुये हिण्डालको महान को इस एवार्ड के लिये चुना गया। हिण्डालको सी.एस.आर.मूल्यांकन की कसौटी पर खरा उतरते हुए, हिण्डालको महान द्वारा देवसर तहसील के अन्तर्गत 19 गावों में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिये इस एवार्ड के लिये चुना गया। ‘‘सी.एस.आर. इम्पैक्ट‘‘ का यह एवार्ड भारत सरकार के जल संसाधन सचिव आई ए एस रितेवर कुमार के कर कमलो द्वारा हिण्डालको महान के सी.एस.आर. प्रमुख यसवंत कुमार ने ग्रहण किया।