
विकास अग्रहरि/पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री का कमरीड़ार टोला निवासी नक्षत्रर पुत्र स्व.भगवंता उम्र 65 का सोमवार की रात्रि में किरीब 12 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिर जाने से गरीब किसान का खपरैल मकान धु धु कर जलने लगा घर मे आग जलता देख उक्त किसान की बेटी बरती ने शोर

मचाया शोर सुन आस पास के पड़ोसी मौके पर पहुच साथ मे मिलकर आग बुझाया किसान नक्षत्रर ने बताया की अचानक आकाशीय बिजलीं गिरने से मेरा घर धु धु कर जलने लगा इस दौरान मेरे घर मे रखा रजाई,सावा, मक्का,आदि गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया जिसकी सूचना मैंने तुरन्त अपने ग्राम प्रधान व डायल100 को दिया सूचना पा मौके पर पहुँची पुलिस भी ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझा वापस चली गई आज मैंने म्योरपुर थाने में

लिखित तहरीर दे कर उच्याधिकारियो का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए उचित मुआवजे दिलाये जाने की मांग किया हु।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal