सोनभद्र।आज विवेकानन्द प्रेक्षागृह मे भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एम एस एम ई और जनपद के जिला उद्योग केंद्र के द्वारा उद्यम समागम और एक जनपद एक उत्पाद के तहत प्रदर्शनी लगाया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिकाध्यक्ष थे ।
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त उद्योग ने लोगो को संबोधित करते हुए बताया कि सोनभद्र जनपद की पहचान कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए और जनपद मे संचालित अन्य उद्योगों को जनता से रूबरू कराने के उद्येश्य के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विकास भवन के पी. डी. , डूडा के ए पी ओ , एम एस एम ई वाराणसी के वी .के राणा , भारतीय विकाश सोनन्चल समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय जी , उद्यमी मित्र आनन्द प्रकाश , महेश मिश्रा जिला उद्योग केंद्र के अजीत कुमार , अशोक जी , राजेश जी इत्यादि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के एम आई एस मनेजर देवराज नारायण जी द्वारा किया गया ।
इस समागम मे जिले के विश्वकर्मा योजना के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों द्वारा मटकी , बढ़ई , दर्जी के स्टाल , यू पी एस डी एम के प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों द्वारा ग्रामीण मिस्त्री , टप टेट कालीन , सोलर पैनल , एन आर एल एम के समूह द्वारा निर्मित अचार , ड्रेस , आर ओ , आभूषण के स्टाल , और भी कई विभागों से संबन्धित स्टाल लगाए गए थे ।यह समागम कार्यक्रम कल तक चलेगा ।