छत्तीसगढ
कांकेर।छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में नक्सलियों ने डीजल टैंकर को बलास्ट कर उड़ा दिया जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। बताते चले कि रेल लाइन निर्माण में लगे डीजल टैंकर को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ा दिया। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि वाहन का केबिन तीन टुकड़ों में 40 से 50 फीट दूर बिखर गया। इसमें सवार ठेकेदार के तीन कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नक्सलियों ने सुकमा के डब्बाकोंटा गांव के दो ग्रामीण माड़वी रोहित व माड़वी जोगा की डब्बाकोंटा व तुमालपाड़ के जंगलों में मुखबिरी के आरोप में जनअदालत लगाकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार ठेकेदार ने मंगलवार को काम शुरू करने व टैंकर ले जाने की सूचना फोर्स को नहीं दी थी।नक्सलियों को मौका मिला और वे वारदात कर फरार हो गए। काम शुरू होने के पहले प्रतिदिन फोर्स रोड ओपनिंग करती है, जिसके बाद कंपनी की गाडि़यां वहां से रवाना की जाती हंै।जानकारी के मुतािबक अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम कोसरोंडा में रावघाट प्रोजेक्ट के तहत रेलवे ट्रैक का निर्माण चल रहा है। मंगलवार सुबह 9 बजे ताड़ोकी थानांर्गत तुमापाल कैंप से टैंकर डीजल लेकर कोसरोंड की ओर रवाना हुई थी। कैंप से महज आधा किमी की दूरी पर घात लगाए नक्सलियों ने विस्फोट कर टैंकर उड़ा दिया।
टैंकर में सवार चालक राकेश कोड़ोपी (24) निवासी मानिकपुर, कोंडागांव, चालक दुनेश्वर सिंह (24) निवासी मंडला मध्यप्रदेश तथा हेल्पर अजय कुमार सलाम (23) निवासी मुड़पारा, कांकेर की मौके पर ही मौत हो गई। विस्फोट के बाद जवान घटनास्थल की ओर पहुंचे, लेकिन वहां घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। फोर्स ने भी मोर्चा लेकर जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से रुक-रुककर करीब एक घंटे तक फायरिंग होती रही, जिसके बाद नक्सली भाग गए।