एनसीएल में हड़ताल का आंशिक असर

सिगरौली।संयुक्त मोर्चा द्वारा मंगलवार (24.09.2019) को में बुलाई गई कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान कंपनी के कोयला उत्पादन पर आंशिक प्रभाव पड़ा। मंगलवार की प्रथम पाली में एनसीएल ने 40022 टन कोयला उत्पादन किया, जबकि सोमवार की प्रथम पाली में कंपनी द्वारा 96620 टन कोयला उत्पादन किया गया था।

इस दौरान कंपनी द्वारा किए जाने वाले कोयला प्रेषण (डिस्पैच) पर भी आंशिक प्रभाव पड़ा। मंगलवार की प्रथम पाली में एनसीएल ने 17148 टन कोयला डिस्पैच किया, जबकि सोमवार की प्रथम पाली में कंपनी द्वारा 77739 टन कोयला डिस्पैच किया गया था।

मंगलवार को कंपनी की प्रथम पाली, सामान्य पाली तथा द्वितीय पाली तक कुल ऑन रोल 11598 कर्मचारियों में से 8155 कर्मचारी कार्य पर अनुपस्थित रहे।

हड़ताल के दौरान कंपनी में बिजली, पानी तथा मेडिकल सेवाओं सहित सभी आवश्यक सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहीं। हड़ताल के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।

Translate »