हंडिया लवकुश शर्मा।
हंडिया -हंडिया विकासखंड क्षेत्र के जगुवा सोंधा गांव स्थित रोड के किनारे बन रहे नव निर्माणाधीन मकान की वजह से सड़कों पर जलजमाव हो रहा है जोकि मौत को दावत देता नजर आ रहा है।

बासुपुर से टोडरपुर जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने सड़क के किनारे जगुआ सौदा रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 500 मीटर आगे नव निर्माणाधीन मकान जिसके पास सरकारी पुलिया था लेकिन नव निर्माणाधीन मकान के मालिक ने पुलिया को बंद कर दिया है और लगभग लगभग सड़क की पटरियों तक मकान बना लिया है और पुलिया बंद कर दिया है ।पुलिया बंद होने के कारण पानी निकलने का स्थान नहीं रह गया है जिसके कारण सड़क पर ही जलजमाव रहता है। एक तरफ घर होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं जो की मौत को दावत दे रहे हैं इस पर प्रशासन भी मौन है। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को चाहिए कि कम से कम एक बार निरीक्षण करके पुलिया को खुलवाए और रोड की परियों को भी सुरक्षित कराएं।जिससे लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिल सके और सड़क भी सुरक्षित हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal