हंडिया- लवकुश शर्मा
हंडिया- हंडिया विकास खंड क्षेत्र के जगुआ सोंधा गांव में लगातार हो रही बारिश के कारण लगभग सैकड़ों घर ढहावान हो चुके हैं। जिसके कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा है और लोग खुले में रहने को मजबूर हैं।ग्रामीणों का आरोप है कि हमारे पास पक्का मकान नहीं है और जो भी कच्चा मकान था सब बारिश की वजह से गिर चुका है। अब हम खुले में रहने को मजबूर हैं और हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधान पति के द्वारा आवास के नाम पर ग्रामीणों से 5 हजार 10हजार करके अग्रिमा वसूली भी की जा चुकी है लेकिन फिर भी उन्हें आवास नहीं दिया गया है। कुछ लोगो ने तो यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम होने के बावजूद भी उनसे 25 से ₹30000 की मांग की जा रही थी जो न देने पर उनका सूची से नाम हटा दिया गया घर गिरने वालों में मुख्य रूप से मोहम्मद कमर पुत्र मोहम्मद अली,फोटो बेगम पत्नी असलम अली, जुबेदा बेगम पत्नी लियाकत अली, सिराज अहमद पुत्र लियाकत अली, रज्जो बानो पत्नी मोहम्मद समीम, रामाआसरे चौरसिया, रुस्तम अली, शाहिदा बेगम, शोएब, इबरार पुत्र हबीबुल्ला,सोए पुत्र इनायत अली सहित गांव के लगभग सैकड़ों घर बारिश की वजह से ढह चुके हैं।आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है फिर भी कोई निरीक्षण के लिए नहीं आया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal