
दुद्धी-सोनभद्र (समर जायसवाल)।कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य अभियंता डीके मिश्रा ने सोमवार को निर्माणधीन कनहर सिचाई परियोजना के मुख्य बांध सहित अन्य निर्माणकार्यो का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान परियोजना के निर्माणकार्यो का मैप के माध्यम से अवलोकन करते हुए उपस्थित अभियंताओ के साथ चर्चा किया।स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्पिलवे गेट के लिए बन रहे पियर ,राकफील डैम, गैलरी आदि के निर्माणकार्यो का निरीक्षण के दौरान कार्य की सुस्ती देख अभियंताओ को फटकार भी लगाई।साथ पेंडिंग कार्यो की भी जानकारी ली ।मुख्य अभियंता ने कहा कि कनहर सिचाई परियोजना निर्माण के लिए धन की कमी नही है विस्थापितों को पैकेज राशि वितरित कर दे।और परियोजना 2021 तक पूर्ण करे और एक हप्ते में कार्य की प्रगति बढ़ाये लापरवाही पर कार्यवाही होगी।इस मौके पर अधिक्षण अभियन्ता सिचाई

कार्य मण्डल वाराणसी आलोक जैन अधिक्षण अभियन्ता दीपक कुमार ,अखिलेश कुमार सचान,अधिशाषी अभियंता विनय कुमार सिंह, कार्यदाई संस्था के एवीपी ए राजन महाप्रबन्धक संजीव कुमार ,सहायक अभियंता त्रिलोकनाथ झा ,नरेंद्र शुक्ला ,संजय गुप्ता नवीन कुमार, नरसिम्हा,एकाउंटेंट सत्यनरायन, डीजीएम वर्मा,जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार ,डीके कौशिक सन्तोष कुमार,ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव,हीरो प्रजापति,आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal