चीन में धरती के अंदर एक पौधे की जड़ेें हूबहू औरत-आदमी की शक्ल के रूप में निकलती है,
नई दिल्ली।वाह रे दुनिया तेरी अजब गजब दास्ता है धरती के अंदर पौधें की जड़ें लेती हैं औरत-मर्द की शक्ल चौकिये मत चीन में धरती के अंदर एक पौधे की जड़ेें हूबहू औरत-आदमी की शक्ल के रूप में निकलती है, इसे लोग कुदरता का करिश्मा कह रहे हैं. यह जड़ें काफी बहुमूल्य होती हैं और इसका उपयोग दवाइयां बनाने में किया जाता है। इसकी जड़ों की खासियत यह है कि जब यह पूर्णत: विकसित हो जाता है और इसकी खुदाई की जाती है तो उसका आकार किसी इन्सान के पुतले जैसा होता है. यही नहीं इसके लक्षण देखकर औरत या मर्द तक का अनुमान लगाया जाता है। इस पौधे की पूरे चीन में बहुत मांग है।
जड़ें औरत-मर्द की शक्ल
वहीं, अजीब से दिखने वाले इस पौधे का इस्तेमाल चीन के लोग पारंपरिक दवाई के तौर पर करते हैं. आयुर्वेद की तरह की चीन का चिकित्सा विज्ञान भी बहुत प्राचीन है।
इसका उपयोग दवाइयां बनाने में होता है. इसमें पौधे की जड़ों के औषधीय उपयोग का विस्तृत वर्णन है. इस पौधे की जड़ें मुख्य रूप से किडनी की बीमारी में रामबाण दवा का काम करती हैं. इसके अलावा झड़ते बालों, कमजोर हड्डियों की बीमारी में भी यह पौधा काफी राहत पहुंचाता है।सौजन्य से पल पल इंडिया।