
— घन्टो पैदल साईकिल छोटे वाहन कम पानी का करते रहे इन्तजार।
गुरमा/ सोनभद्र (मोहन प्रसाद गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन रेलवे ओभर ब़िज पुलिया के नीचे बर्षात पानी का जल जमाव होने से सुबह 6 बजे से दिन 10 बजे तक छोटे वाहन समेत साईकिल पैदल चलने वाले वाहनों का आवागमन अवरूद्ध रहा
सड़क निर्माण कम्पनी व्दारा बर्षात का समुचित पानी निकासी ब्यवस्था न करने से बर्षात के समय आये दिन इस समस्या से आम यात्रियों को इस समस्या से जूझना पड़ता है सम्बन्धित लोगों को अवगत कराने के पश्चात भी आज तक कोई पहल नहीं की गयी।
उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal