म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)।
थाना क्षेत्र म्योरपुर और बभनी के दो गांवों में अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत हो गई तथा
दो लोग घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नधीरा गांव के झिल्लीमहुआ टोला के निवासी जयश्रीलाल 50 वर्ष पुत्र रामधारी अपनी पत्नी सतोला देवी 45 वर्ष के साथ शुक्रवार की शाम करीब 5:30 बजे अपने घर के दरवाजे के पास बैठे हुए थे तभी पास में ही अचानक बिजली गिरी जिससे दोनों दंपति बिजली की चपेट में आ गए।
घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर फिरोज आबेदीन ने जयश्रीलाल को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल पत्नी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। वहीं एक अन्य घटना में सुधर सिंह पुत्र रामकिशुन 14 वर्ष निवासी बराइडाड़ टोला कमरीडांड़ स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रहा था की घर पहुंचने से थोड़ी दूर पहले आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा० फिरोज आबेदीन ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।मेमो के माध्यम से म्योरपुर थाने में सूचना दे दी गई थी।