मुख्य मंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

सोनभद्र/दिनांक 20 सितम्बर, 2019।मुख्य मंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक में मुख्य मंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अन्तर्गत दुर्घटना में मृत और घायलों से सम्बन्धित दावों के निस्तारण की समीक्षा की गयी और समीक्षा के दौरान पाया गया कि घोरावल तहसील के उम्भा गांव के गोली-बारी में मृत किसानों के आश्रितों के बीमा दावों को अभी तक यूनाईटेड इण्डिया इन्ष्योरेंस कम्पनी द्वारा स्वीकार नहीं किया गया है, जिस पर इन्ष्योरेंस कम्पनियों के कर्मचारियों को दायित्वबोध कराते हुए जल्द से जल्द मुख्य मंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का लाभ दिये जाने के निर्देष दिये गये। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में पाया कि बीमा के दावों से सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों को जारी करने में कतिपय राजस्व कार्मिकों की लापरवाही परिलक्षित हो रही है। प्रमाण-पत्रों को जारी करने में देरी/हीला-हवाली करने की स्थिति में सम्बन्धित राजस्व कार्मिकों की जिम्मेदारी तय की जाय। उन्होंने कहा कि दावोेें के निस्तारण में संवेदनषीलता रखा जाय और समय से दावों के औपचारिकताओं को पूर्ण कराते हुए अनुमन्य लाभ पीडि़त परिवार के परिजनों को मुहैया करायी जाय। उन्होंने कहाकि जिले के सभी उप जिलाधिकारीगण लेखपालों के माध्यम से मुख्य मंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के बारे में जागरूक करें, ताकि उक्त दावा समय से प्रस्तुत हों और पात्रों को समय से मिल सकें। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, समस्त उप जिलाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »