
ग्रामीणों को किया मौसमी बीमारियों से बचने और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के प्रति जागरूक
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र की सुरभि महिला समिति ने मुहेर गांव में मच्छरदानी वितरण किया। सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती आभा द्विवेदी की अगुवाई में ग्रामीणों को मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बचने में सहयोग देने के उद्देश्य से ये मच्छरदानियां दी गईं। मच्छरदानी वितरण से 30 जरूरतमंद ग्रामीण लाभान्वित हुए।

श्रीमती आभा द्विवेदी ने ग्रामीणों को बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों, विशेषकर मच्छरों के काटने से होने वाले बीमारियों के लक्षणों एवं उनसे बचने के उपायों की जानकारी दी और मच्छरों के काटने से बचने हेतु एवं मलेरिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों से मुक्त रहने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी।
सुरभि महिला समिति की सदस्याओं ने ग्रामीणों को मच्छरों के काटने से होने वाली और बदलते मौसम की बीमारियों से बचने के घरेलू एवं वैज्ञानिक नुस्खे बताते हुए उनसे अपने घरों एवं आस-पास की नियमित साफ-सफाई करने, हाथों को अच्छे तरीके से धोने, पानी जमा नहीं होने देने और कुओं एवं पानी की टंकियों को साफ रखने के प्रति जागरूक किया।
साथ ही, सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी थैलियों का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई गई और उनसे पुराने अनुपयोगी कपड़ों का झोला बनाकर उन्हें प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर इस्तेमाल करने की अपील भी की गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal