
राममजियावन
बीजपुर सोनभद्र।बीजपुर के पास नकटू में गुरुवार की राखड़ की ट्रक वन चेक पोस्ट पर न रोकने पर वन कर्मियों ने किसान सेवा केंद्र तक दौड़ा कर पकड़ा और राख का पैसा मांगने लगे चालक द्वारा मना करने पर भी बन कर्मी ने मार कर टायर उड़ा देने की बात पर अड़े रहे का वीडियो वायरल हो रहा है। बताते चले कि वायरल वीडियो में दो वन कमियों ने एनटीपीसी से राख लाद कर ट्रक चालक ले जा रहा उसे नकटू वैरियर पर रोका गया लेकिन ट्रक चालक ने गाड़ी नही रोकी दौड़ाकर पकड़ा गया खूब जद्दो जहद की यह कार्य घण्टो चला जिसके बाद चालक को ट्रक पर लदी राखी की रसीद कटवानी पड़ी 100 वन मार्ग का रेट है।इस वावत डीएफओ एम पी सिंह ने बताया कि बन मार्ग से कोई भी कामर्सियल वाहन दिन में गुजरता है तो 100 रुपये की रशीद काटी जाएगी और रात को गुजरता है तो 200 रुपये की राजस्व की वसूली की जाती है जो विधि संगत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal