काला बाज़ारी करअवैध ढंग से छुपाया हुआ पोषाहार बरामद।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)

बभनी थाना क्षेत्र के बभनी ग्राम प0के चीकू टोले से बरामद हुई पोषाहार की बोरियां।

बभनी चिकुटोला निवासी सुदेश्वर के घर से बरामद हुई 100बोरी पोषाहार।

बभनी पुलिस ने मुखबिर के सुचना पे की छापेमारी ।बरामद पोषाहार की बोरियों को पुलिस ज़ब्त कर ले आई थानें।

पुलिस ने बालविकास विभाग के अधिकारियों को सूचित कर बरामद पोषाहार की बोरियों की जानकारी से अवगत कराया।

सुचना मिलते ही बालविकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ऐ0के0सिंह तत्काल बभनी थानें पहुँच उपरोक्त प्रकरण से सम्बंधित विभागीय कर्मचारी अधिकारी सहित चार के ख़िलाफ़ उचित कार्यवाई हेतु लिखित तहरीर दिया।

विभाग द्वारा मिली तहरीर के आधार पे बभनी थानाध्यक्ष अविनाश चन्द सिन्हा ने विधिक कार्यवाई करते हुऐ ।सुदेश्वर पुत्र स्व0रामप्यारे चिकुटोला बभनी,प्रकाश चन्द गुप्ता पुत्र स्व0चिरोंजी लाल गुप्ता, प्रधान सहायक एवं भंडारण सहायक ,म्योरपुर शिव सागर पुत्र देवीशरण निवासी म्योरपुर,सीडीपीओ बाबूलाल म्योरपुर के ख़िलाफ़ सम्बन्धित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी।

दो अभियुक्त पुलिस हिरासत में सुदेश्वर पुत्र स्व0रामप्यारे चीकू टोला बभनी,व शिवसागर पुत्र देवीशरण म्योरपुर मौके से 100 बोरी पैक बाल पोषाहार व क़रीब 150 बोरी खाली के साथ एक बोरी पैकिंग मशीन भी बरामद की गई खाली बोड़ियां भी काफी संख्या में पाई गईं।जिला कार्यक्रम अधिकारी ए.के.सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर चार लोग दोषी पाए जा रहे हैं जो जांच के पश्चात और भी चेहरे बेनकाब होने वाले हैं।और जितने भी दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी आने वाले समय में इस तरह की कालाबाजारी पर पूर्ण रुप से विराम लगाया जाएगा और आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच हमेशा जारी रहेगी।इस कालाबाजारी के खेल में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

Translate »