विजली न खंभा विल आइलबा लम्बा वाह रे शौभाग्य योजना

बिजलीं नशीब नही हुई बिल भेज दिया 1885 व 1259 का
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal
म्योरपुर के ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री जी का सौभग्य योजना फेल होती नजर आ रही है इस गांव में आलम यह है कि सौभग्य योजना के तहत ठेकेदार द्वारा घर मे जाकर मीटर तो जरूर लगा दिया गया लेकिन आज तक उन घरों में बिजलीं नही जल पाई आज भी लोग ढिबरी में मोमबत्ती के सहारे रात गुजार रहे है ऐसा ही एक मामला पड़री गांव निवासी बृन्दावन दुबे और लालबाबू का प्रकार में आया है लालबाबू ने बिजलीं विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया 2018 में बिजलीं विभाग के कर्मचारी मेरे घर आये मेरा आधार कार्ड मांगते हुए कहा कि आपको बिजलीं कनेक्शन फ्री में सरकार के तरफ से दिया जा रहा है यह कह कर मेरे दरवाजा पर बिजलीं मीटर लगा चले गए और कहा कि जल्द ही आप के घर बिजलीं जलने लगेगी लेकिन आज तक न बिजलीं जली न पोल गडा न तार खिंची गई और मेरा बिल 1259 का भेज दिया गया जबकि मेरे भाई बृन्दावन का 1885 रुपये भेज दिया गया जब हम लोगो को बिजलीं बिल मिला तो हम लोग तुरन्त म्योरपुर स्थित बिजलीं कार्यालय गये जहा मौजूद बड़े बाबू ने कहा कि अभी कम बिल है इसे जमा कर दे। आरोप लगाया कि जब हम बिजलीं जलाए ही नही है तो कैसे बिल जमा करें।इस बाबत जब बिजलीं विभाग के जे.ई तेजुराम से बात चीत की गई तो सेल फोन पर तेजुराम ने बताया कि ऐसी समस्या अगर किसी भी ब्यक्ति है तो वह एसडीओ पिपरी के नाम प्राथना पत्र दे एसडीओ द्वारा जिनका बिजलीं नही जल रहा है और बिल आ रहा है उसे माफ किया जाएगा।

Translate »