
दुद्धी।(भीमकुमार) श्री राजा बरियार शाह रामलीला कमेटी महुली का गुरुवार को बैठक हुआ जिसमें पुराने कमेटी को भंग करते हुए नया कमेटी का गठन किया गया। बताया जाता है कि महुली मे रामलीला पिछले चौवन वर्षों से लगातार खेला जा रहा है। जिसमें गांव के ही कलाकारों द्वारा खेला जाता है। जिसमें नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गई। संरक्षक सी एम प्रसाद राजन चौधरी भूल्लु राम कनौजिया जे पी यादव अध्यक्ष कामता प्रसाद उपाध्यक्ष अमित कुमार कोषाध्यक्ष विरेन्द्र कनौजिया सचिव पंकज गोस्वामी प्रबंधक विकास कनौजिया सूर्य प्रकाश कनौजिया व कार्यकारिणी सदस्य भिखु कनौजिया दिलगज राम बेचन राम रमेश विश्वकर्मा को बनाया गया वही 26 से भभ्य रामलीला खेला जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal