आदित्य सोनी
पिपरी(सोनभद्र) थाना पिपरी अंतर्गत वार्ड नंबर 4 निवासी रोजी खातून पति इरफान आलम उम्र 23 वर्ष,आज18 सितंबर को समय करीबन 4:00 बजे सुबह महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी आसपास के लोगों से पता चला कि जब सुबह दरवाजा नहीं खुला तो लोगों में चर्चा का विषय बनने लगा काफी देर होने के बाद दरवाजा किसी तरह से लोग खोले तो देखें कि महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली आसपास के लोगों के जरिए से तत्काल डायल हंड्रेड और थाना पिपरी को सूचना दी,मौके पर प्रशासन पहुंची और कारणों का पता लगाने में जुटी ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal