सोनभद्र।जिला विकास अधिकारी ने वरिष्ठ पत्रकार के साथ किया दुर्व्यवहार। जिस पर पत्रकारों ने आईएफडब्लूजे के जिलाध्यक्ष विजय विनीत तिवारी के नेतृव में जिला विकास अधिकारी का विरोध किया।

सभी पत्रकार कलेक्ट्र्रेट सभागर से निकल कर गांधी प्रतिमा के समक्ष बैठ गए।

जहां मौके पर पहुच कर जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अनुरोध पर प्रभारी मंत्री के प्रेसवार्ता का कवरेज किया।

इस मौके पर चन्द्रकान्त देव पाण्डेय, विधुशेखर मिश्रा, जुल्फेकार हैदर , सन्तोष सोनी, शांतनु विश्वास, जितेंद्र गुप्ता , शशिकांत चौबे, विजय मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव , रंगेश सिंह , अंशुमान पाण्डेय , अशोक चौबे , सुरेन्द्र तिवारी , एमएम शुक्ला , इमरान बक्शी , मोईनुद्दीन सिद्दकी , प्रभात सिंह चंदेल , राजन चौबे , एके गुप्ता , सन्तोष मिश्रा , प्रशांत शुक्ला , अरविंद तिवारी , गणेश दूबे , आनन्द चौबे, सचिन गुप्ता , अशोक विश्वकर्मा ,
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal