सोनभद्र।संदिग्ध परिस्थितियो में 5 बजे सुबह घर में महिला ने लगाई फाँसी,मौत ।

जानाकरी के अनुसार पिपरी थाना इलाके के वार्ड -न0 4 तुर्रा मस्जिद की निवासी रोजी खातून पत्नी इरफ़ान आलम 23 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितयो में मौत हो गयी।मौत की सूचना पति इरफान आलम द्वारा 100 न0 को फ़ोन द्वारा दिया गया । मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेजा।वही मौत किन परिस्थितियों में हुई इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal