प्रयागराज- लवकुश शर्मा
शिकायत पर पहुची पुलिस
दलितों में दबंगो के प्रति आक्रोश नामजद दी तहरीर
हंडिया-उतरांव थाना क्षेत्र के बसगीत गांव में दबंग लोगो द्वारा दलितों के पुश्तैनी रास्ते को टैक्टर से जुताई कर रास्ते को कब्ज़ा करने की कोशिश की दलित लामबंद होकर डायल 100 पुलिस सूचना देकर मौके पर पहुच कर विरोध किया दलितों ने दबंगो के खिलाफ नामजद तहरीर दी है बसगीत गांव में लगभग तीन सौ दलित परिवार की आबादी है उनके निकलने के लिए पुश्तैनी रास्ता बना है जिस पर पूर्व प्रधानों द्वारा मिट्टी फेंकवा कर खड़ंजा मार्ग बिझवा गया है दलितों का आरोप है कि रनिया डीह गांव के दबंग लोग जो बसगीत गांव का तालाब और हड़वार कब्जा किये हैं सोमवार को टैक्टर लेकर पहुच कर दलितों के पुश्तैनी रास्तों को जुताई करने लगे।यह देखकर दलित लामबंद होकर मौके पे पहुचकर यूपी 100 को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुच कर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया है गांव के मूलचंद राजकुमार पुनवासी बबूले अशोक कुमार राकेश आशीष शिमला देवी दिनेश लालजी प्रदीप कुमार आदि दो दर्जन से अधिक दलितों ने दबंगो के खिलाफ हस्ताक्षर करके नामजद तहरीर दी है दलितों में भूमाफिया के खिलाफ गहरा आक्रोश है दलितों ने हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र डी एम और एस एस पी को भी दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal