सोनभद्र।केंद्र और प्रदेश सरकार के कुशल निर्देशन में देश भर में एक सप्ताह 14 से 20 सितंबर तक स्वच्छता सेवा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें जिसमें विशेष रूप से भगवान विश्वकर्मा दिवस 17 सितंबर को पुण्य अवसर मानते हुए देश को प्लास्टिक मुक्त ,गंदगी मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया।आज शनिवार को प्रातः सदर विधायक बढ़ौली चौराहे पर स्थित शिव मंदिर में सफाई करके स्वच्छता सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया। बताते चलें कि आज शनिवार को प्रातः सदर विधायक भूपेश चौबे ऑटो गाड़ी से रावर्टसगंज बढ़ौली चौराहे पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे,और शंकर जी के मंदिर प्रांगण में जमीन की गंदगी की सफाई करने लगे।सदर विधायक को सफाई करते देख आस-पास के तमाम लोग पहुंचे, और स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने लगे। सफाई करने के बाद पानी से पूरे मंदिर प्रांगण को धोया गया।साफ-सफाई से प्रसन्न होकर पुजारी ने सदर विधायक समेत उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को प्रसाद वितरण किया और आशीर्वाद दिया।इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि देश भर में एक सप्ताह 14 से 20 तारीख तक स्वच्छता सेवा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त, गंदगी मुक्त, हमारा गांव ,हमारी गली, हमारा मोहल्ला, स्कूल, स्वास्थ्य को लेकर, शिक्षा को लेकर, एक जागरूकता दिव्यांग जनों की सेवा, नरेंद्र भाई मोदी जी के निर्देश पर 17 सितंबर,भगवान विश्वकर्मा जी के जन्मदिन को पुण्य अवसर मानते हुए ,देश को स्वच्छ, लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए अपना श्रमदान किया है ,इसमें सभी रावर्टसगंज के विधानसभा वासियों से अपील कर रहे हैं, अपने आस-पास के मंदिर, स्कूल ,हैंडपंप की सफाई में अपना समय और श्रम दोनों दे, सोनभद्र को स्वच्छ और स्वस्थ करने में आपका समय सार्थक होगा।इस अवसर पर सबको बधाई और शुभकामना देता हूं।इस अवसर पर भुपेश चौबे,अजीत चौबे, रविंद्र केसरी, संजय जायसवाल,वीरेंद्र जायसवाल, दिशांत,टीटू मेहता,विनोद पटेल,बलराम सोनी,अभिषेक गुप्ता,प्रकाश केशरी समेत दर्जनों नगरवासी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।