
दुद्धी।(भीमकुमार) कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में रेलवे गेट नं 62 व 63 के बीच मे सुबह भोर में करीब साढ़े तीन बजे एक युवक शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों ने बताया की धनौरा रेलवे गेट नं 62 से 100 मिटर पश्चिम सिग्नल की ओर ट्रेन के गेट पर से गिर गया है। और इसकी सूचना 100 डायल को दिया। पुलिस मौके पर पहुँचकर 108 एम्बुलेंस को बुलाया और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा।

जहाँ उपचार हो रहा है। घायल हुए सन्तोष कुमार 23 पुत्र राजनाथ निवासी कंकारी झारखण्ड ने बताया कि डालटनगंज से शक्तिपुंज एक्सप्रेस से जबलपुर होते हुए गोवा काम करने जा रहे थे। हमारे साथ और भी लोग मौजूद थे। ट्रेन में सफर करते समय मेन गेट पर खड़ा थे। की अचानक नींद आया जिसे नीचे जा गिरे। युवक ट्रेन के गेट से नीचे गिरने पर गंभीर रूप से चोट आई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal