चंदौली। जनपद में पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सीएमओ डा. आरके मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें आशा, एएनएम और यथार्थ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने नगर भ्रमण कर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए लोगों को पे्ररित किया। रैली सदर पीएचसी पर पहुंचकर गोष्ठी में तब्दील हो गई।
इस अवसर पर इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि जिले में 15 सितंबर को आयोजित पोलियो अभियान की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अभिभावक अपने व पास पड़ोस के नौनिहालों को बूथों पर लाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। यदि कोई बच्चा दवा पीने से वंचित रह जाता है तो उसे मोबाइल एवं ट्रांजिट टीमें दवा पिलाने का काम करेंगी। बूथ दिवस के बाद भी बच्चों को घर-घर दवा पिलाया जाएगा। कहा कि अभिभावक अपने नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग करें। तभी देश व समाज को पोलियो मुक्त बनाने का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए सभी प्राथमिक विद्यालय खुले रहेंगे एवं मिड-डे मील का वितरण किया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने क्षेत्र के पोलियो बूथ पर बच्चों को पंजीरी अवश्य वितरित करेंगी। बूथ के दौरान बच्चों को सुबह आठ से सायं चार बजे तक दवा पिलाया जाएगा। बच्चों को बूथों पर लाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के साथ अध्यापकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान अपर मुख्य चिकत्सिाधिकारी डा. डीके सिंह, डा. डीएन मिश्रा, डा. एनपी चौधरी, डा. पीके चतुर्वेदी, डा. एनके प्रसाद, सुधीर राय, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।