गरीबो को बनाया जा रहा शिकार और कर रहे जानलेवा मजाक
प्रयागराज – लवकुश शर्मा
प्रयागराज-प्रयागराज के हंडिया में इन दिनों बिना डिग्री के डॉ. अपनेआप को किसी एम.बी.बी.एस. से काम नही समझते है । ऐसे ही मामले हँड़िया क्षेत्र में आए दिन आते रहते हैं गरीब मजदूर को भर्ती कर ईलाज किया जाता है जिसका न तो अनुभव है न मेडिकल ज्ञान , बीमार लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर हैवी अन्तिवयोटिक, पैरासिटामोल, व बी पी, टी वी जैसे गंभीर मर्जों की दवाइयां बिना किसी मेडिकल पुष्टि के ही कर दिया जाता है। इतना ही नही ये मुन्ना भाई एम बी बी एस इसी हँड़िया कटहरा बरौत धनुपुर सैदाबाद गोपालीपुर सियादिह पंकज नगऱ , चौराहा में पैथालॉजी भी चलाने का काम करते है मलेरिया डेंगू ,शुगर टेस्ट, फलसिफेराम, वायरल बुखार की खुद ही जांच कर देता है, और इलाज में जुट जाता है, और इसके इस कारनामे से आम जन भ्रमित हो कर इलाज तो करा लेते है लेकिन अनुपयोगी दवाइयों के सेवन का इतना रियेक्सन होता है कि बाद में मरीज सिविल अस्पताल,जिला अस्पताल या फिर प्राइवेट डाँक्टरों के चक्कर लगाने पड़ जाते है, अपने स्वार्थ में ये डाँक्टर लोगो को मौत के मु में पहुंचाने का कार्य कर रहा है, जिसपर कड़ी कार्यवाही तो होनी ही चाहिए साथ ही जनता को भी सावधान रहने की आवश्यकता है,
बहर हाल जिला स्वास्थ्य अधिकारी समेत इस मुन्ना भाई की शिकायत जिला कलेक्टर से की जाएगी
*नही है कोई अनुभव न कोई डिक्री*
हँड़िया में बड़े पैमाने में जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ खिलवाड़ कर रहे अवैध झोलाछाप डॉक्टर, वर्षों तक बच्चों जैसी शिक्षा लेने के बाद अचानक डॉक्टर बन गए, जिनसे पूछने पर बताया जाता है कि डिग्री उनके पास नही है ऐसे में बड़ा सवाल है कि सरकारी अधिकारी ऐसे मुन्नाभाइयों पर मेहरबान क्यों है ,
बड़े फायदे के लिए मेडिकल दुकानदार ऐसे मुन्ना भाइयो को बिना सेटिस्फेक्शन के थोक में दवाइंया उपलब्ध करा देते है तो कुछ मुन्ना भाई फ़र्ज़ी कंपनियों की दवाइयों का जुगाड़ कर अपने नाम का भी ब्रांड बनाकर जन जन की जान से खिलवाड़ कर रहे है,
*कैसे होती है जुगाड़ू दवाई कंपनियां और कैसी होती है दवांए*
एक एम बी बी एस डॉक्टर मरीज का उपचार करने से पहले जांच के माध्यम से इस बात में संतुष्ठ हो जाते है कि मरीज को किस स्तर की दवा से फायदा होगा इसके बाद ही डिस्क्रिप्शन लिखते है, तो दूसरी और ऐसे मुन्ना भाई जल्द से जल्द अधिक लाभ कमाने की नीयत से गैर ब्रांडेड व नान टेस्टेड दवाओं का उत्पादन करने वाले लोगो से अपना ब्रांड बनवाकर जनता को मूर्ख बनाते है यहां ये बता देना उचित होगा कि इन मुन्ना भाइयो के द्वारा दी गई दावा आप बाजार के किसी मेडिकल में नही पा सकते ,,
*बड़े पैमाने में लोग नकली दवाओं के शिकार बन रहे है*
नकली दवाओं के विक्रयदाता बन ये झोला छाप डॉंक्टर मौत के सौदागर से कम नही है, आज आवादी का 75 फिसधी जन समुदाय पेट रोग व वायरल बुखार का शिकार है जिसका फायदा उठाने ये मुन्ना भाई नकली दवाओं के माध्यम से ताकत का सिरप, भूंख बढ़ाने का सिरप , सर्दी जुखाम ठीक करने का सिरप , जनता को बड़ी कीमत में सप्लाई कर जल्द से जल्द बड़े व्यापारी और धनवान बनने को अग्रसर हो जाते हैl