
(बभनी/सोनभद्रअरुण पांडेय/विवेकानंद)
25 समूहों में 262 महिलाओं ने किया प्रदर्शन
प्रतिभाग।
बभनी। विकास खंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार स्वयं सहायता समूह सखियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का एक साथ पांच गांवों चौना हथियार बहेराडोल असनहर बैना में प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम को संपन्न कराने में विकास खंड बभनी के ब्लाक मिशन प्रबंधक महेश प्रसाद मनीष शर्मा मिथिलेश पांडेय विनोद कन्नौजिया ने सहयोग प्रदान किया इस प्रशिक्षण में 25 समूहों के 262 महिलाओं ने प्रतिभाग किया जिसकी जानकारी विनोद कन्नौजिया ने दिया।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					